बॉबी देओल से अभिषेक तक, इन अभिनेताओं के करियर में OTT ने लगाए पंख
क्या है खबर?
हम डिजिटल युग में जी रहे हैं और मनोरंजन जगत इससे अछूता नहीं रह सकता। बाकी क्षेत्रों की तरह मनोरंजन की दुनिया में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का हस्तक्षेप बढ़ा है।
आजकल OTT प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं। कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने इस प्लेटफॉर्म पर अपना पदार्पण कर लिया है।
आज उन अभिनेताओं की चर्चा करेंगे, जिनके करियर में OTT ने पंख लगा दिए।
#1
बॉबी देओल
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बॉबी देओल मौजूदा दौर में OTT के सुपरस्टार हैं। जब उनका करियर ढलान पर था और लोगों ने उन्हें भुला दिया था, तो OTT प्लेटफॉर्म पर उन्होंने खुद को तराशा।
'क्लॉस ऑफ 83' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज की सफलता के बाद बॉबी का करियर सातवें आसमान पर है। वह आए दिन खुद में निखार ला रहे हैं।
हालिया रिलीज हुई सीरीज 'आश्रम 3' में भी उन्होंने लाजवाब अभिनय किया है।
#2
अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन पिता की तरह फिल्मों में बड़ा नाम नहीं बना पाए। लोग अक्सर उनकी एक्टिंग को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते रहे हैं।
खैर जब उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म की ओर अपना रुख किया, तो सफलता उनके कदम चूमने लगी। 2020 में उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' में शानदार अभिनय किया था।
पिछले साल ही ZEE5 पर आई उनकी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
#3
शरमन जोशी
अभिनेता शरमन जोशी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'थ्री इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी शानदार फिल्मों की शोभा बढ़ाई है।
इसके बाद एक दौर ऐसा आया, जब उनका करियर पूरी तरह से चरमरा गया। फिर OTT प्लेटफॉर्म पर आई अपनी सीरीज के जरिए वह चर्चा में आए।
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बारिश' में उनके अभिनय को पसंद किया गया था। यह सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी। इसका दूसरा सीजन हाल में आया है।
#4
पंकज त्रिपाठी
इस सूची में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। फिल्मों में उन्हें छोटे-मोटे रोल में ही देखा गया।
उन्हें असल शोहरत तब मिली, जब उनकी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' रिलीज हुई। इस सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाकर पंकज दर्शकों के दिलों पर छा गए।
इसके अलावा 'सेक्रेड गेम्स' में भी उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। इस अभिनेता को बड़े पर्दे की फिल्मों से अधिक OTT प्लेटफॉर्म ने शोहरत दिलाई।
#5
जितेंद्र कुमार
OTT की दुनिया में अभिनेता जितेंद्र कुमार को बेशुमार लोकप्रियता मिली। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में देखा गया था।
फिल्मों में किस्मत आजमाने के बाद वह OTT के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए। वेब सीरीज 'पंचायत' ने उन्हें एक नया मुकाम दिया। इसके दूसरे सीजन में भी लोगों ने उनके अभिनय को सराहा।
वह बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जादूगर' में दिखेंगे।