बॉबी देओल बोले- स्टारडम लंबे समय तक बरकरार नहीं रहता, मैं भी कभी स्टार था
क्या है खबर?
बॉबी देओल एक बार फिर अभिनय की दुनिया में सक्रिय हो गए हैं। भले ही डिजिटल जगत में 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में काम कर उन्होंने दर्शकों के बीच फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली हो, लेकिन बॉबी वो वाहवाही नहीं लूट पाए, जो एक वक्त उन्होंने अपने करियर में बटोरी।
हाल ही में बॉबी ने अपने करियर के बुरे दौर पर बात की। उन्होंने बताया कि एक वक्त वह भी स्टार थे, लेकिन अचानक उनकी स्टार वैल्यू गिर गई।
बयान
...जब खोया बॉबी का स्टारडम
हिन्दुस्तान टाइम्स से बॉबी ने कहा, "मैं भी एक वक्त स्टार था, लेकिन स्टारडम लंबे समय तक नहीं रहता। एक कलाकार, जो लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिकना चाहता है, उसे बदलते समय के साथ लगातार खुद को ढालना और खुद में बदलाव करना होता है, जो मैंने नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "मेरा स्टारडम ऐसे छूमंतर हुआ कि मुझे फिर किसी ने एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से नहीं लिया। समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए।"
सोच
सोचता था गिर गया तो संभालने के लिए माता-पिता हैं ही- बॉबी
बॉबी ने कहा, "जानता था कि मुझमें प्रतिभा और क्षमताएं हैं, लेकिन किसी ने मुझे मौका नहीं दिया। मैंने ऐसा काम चुना था, जो मेरे लिए काम ही नहीं कर रहा था, इसलिए दांव उल्टा पड़ गया। मैंने एक अभिनेता के रूप में खुद पर बहुत काम किया।"
उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि अगर मैं गिर गया तो मेरे माता-पिता मुझे संभाल लेंगे, लेकिन गिरने से दर्द होता है चाहे उन्होंने मुझे कितना ही सहारा क्यों न दिया हो।"
हौसला
बॉबी ने मान ली थी हार
बॉबी ने बातचीत में आगे कहा, "एक वक्त ऐसा आता है, जब हर कोई आपको चाहता है और एक वक्त ऐसा भी आएगा, जब कोई आपको नहीं चाहेगा। मैं इससे गुजरा हूं और मैंने हार मान ली। मैं कुछ समय बाद वापस लड़ा और सोचा कि फिर ऐसा कुछ करूं, जो लोग मुझे प्यार करें, लेकिन करूं कैसे। ऐसा करना बहुत कठिन है।"
उन्होंने कहा, "वो सकारात्मक ऊर्जा के साथ दोबारा वापसी करना आसान नहीं। मैं इससे गुजर चुका हूं।"
शुरुआत
'बरसात' से किया था बॉलीवुड में आगाज
बॉबी ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों को अपना मुरीद बनाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद बॉबी ने 'गुप्त', 'सोल्जर', 'बादल' और 'बिच्छू' जैसी कई हिट फिल्में दी थीं।
हालांकि, इन फिल्मों के बाद बॉबी की कई फिल्में आईं, लेकिन वो फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। लिहाजा बॉबी का करियर ग्राफ गिरता चला गया और उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव मिलने भी कम हो गए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा निराला के रूप में बॉबी की भूमिका को काफी सराहा गया। अब इसका चौथे सीजन आ रहा है। फिल्म 'लव हॉस्टल' में भी बॉबी के अभिनय की तारीफ हुई थी। अब वह 'अपने 2' और 'एनिमल' में नजर आएंगे।