Page Loader
फिल्म 'अपने' की दूसरी किस्त पर बॉबी देओल बोले- मैं दर्शकों को निराश नहीं कर सकता
'अपने 2' के लिए नहीं मिल रही स्क्रिप्ट- बॉबी देओल

फिल्म 'अपने' की दूसरी किस्त पर बॉबी देओल बोले- मैं दर्शकों को निराश नहीं कर सकता

Dec 14, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सफलता आनंद उठा रहे हैं। बेशक फिल्म में उनका किरदार छोटा है, लेकिन वह अपनी शानदार अदाकारी से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। आने वाले दिनों में बॉबी 'कंगुवा', 'हरि हर वीरा मल्लू' और 'NBK109' जैसी तमिल फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा बॉबी 'अपने' की दूसरी किस्त को लेकर भी चर्चा में हैं। अब अभिनेता ने अपनी इस फिल्म के सीक्वल पर खुलकर बार की।

बयान

'अपने 2' के लिए नहीं है अच्छी स्क्रिप्ट- बॉबी

इंडिया टूडे को बॉबी ने बताया, "हमे 'अपने 2' के लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट नहीं मिल रही और हम केवल एक फिल्म नहीं बनाना चाहते। हमें एक बेहतरीन कहानी की जरूरत है। मैं अपने प्रशंसकों को निराश नहीं कर सका। जब हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी तो हम काम शुरू करेंगे।" दर्शक बॉबी से 'यमला पगला दीवाना', 'यमला पगला दीवाना 2' और 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के बाद फिल्म की चौथी किस्त की भी मांग कर रहे हैं।

अपने

अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं 'अपने'

2007 में आई फिल्म 'अपने' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इसमें बॉबी के अलावा धर्मेंद्र, सनी देओल, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और कुणाल राजभट्ट जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था तो वहीं इसकी कहानी नीरज पाठक ने लिखी थी। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'अपने' ने बॉक्स ऑफिस पर 39.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।