
रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट को टक्कर देंगे बॉबी देओल, YRF स्पाई यूनिवर्स से जुड़े
क्या है खबर?
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के करियर को नया आयाम दिया है।
खलनायक के किरदार में अभिनेता को इस कदर पसंद किया गया कि सभी उन्हें फिर से पर्दे पर विलेन बने देखने के लिए बेकरार हैं। अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर बॉबी के सभी प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है बॉबी, आलिया भट्ट अभिनीत YRF की फिल्म में खलनायक बने दिखेंगे।
चर्चा
आलिया भट्ट को खलनायक बनकर टक्कर देंगे बॉबी
पिंकविला की एक रिपोर्ट में कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही आलिया की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में बॉबी को खलनायक के रूप में साइन किया गया है।
सूत्र ने बताया, "एनिमल के बाद, बॉबी एक बार फिर खलनायक बने दिखाई देंगे। वह फिल्म में भयानक शैतानी ताकत वाले इंसान का किरदार निभाएंगे, जो आलिया और शरवरी से मुकाबला करता है।"
विस्तार
स्वैग से भरपूर होगा बॉबी का किरदार
सूत्र के मुताबिक, बॉबी के फिल्म से जुड़ने की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभिनेता 2024 की दूसरी छमाही में इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
सूत्र ने आगे बताया कि यह किरदार खास तौर पर बॉबी को ध्यान में रखकर लिखा गया है। आलिया के प्रतिद्वंदी के रूप में बॉबी की कास्टिंग काफी प्रभावशाली है।
बॉबी का किरदार स्वैग से भरपूर होगा और निर्देशक शिव रवैल उन्हें अलग रूप में पेश करना चाहते हैं।
कहानी
फिल्म का नाम नहीं हुआ तय
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आलिया और शरवरी अभिनीत फिल्म के निर्माता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में आलिया और शरवरी के किरदारों को पठान के शिष्यों के रूप में दिखाया जाएगा।
YRF इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है कि उनकी पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म दर्शकों को पसंद आए। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे बॉबी देओल
बॉबी को YRF की इस फिल्म के अलावा साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा। वह इससे दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय सफर की शुरुआत करने वाले हैं।
इसके अलावा 'हरि हर वीरा मल्लू' के जरिए बॉबी तेलुगु सिनेमा में भी कदम रख रहे हैं।
बॉबी को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर को टक्कर देते हुए देखा गया था। उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।