LOADING...
सैफ अली खान और प्रियदर्शन की फिल्म में नजर आ सकते हैं बॉबी देओल, बातचीत शुरू
सैफ अली खान का फिल्म का हिस्सा बने बॉबी देओल

सैफ अली खान और प्रियदर्शन की फिल्म में नजर आ सकते हैं बॉबी देओल, बातचीत शुरू

May 15, 2024
04:16 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रियदर्शन के साथ हाथ मिलाया है। इस थ्रिलर फिल्म में वह एक दृष्टिहीन व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसी चर्चा है कि प्रियदर्शन शूटिंग को 40 दिन में खत्म कर देंगे। ताजा खबर यह है कि दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल इस थ्रिलर फिल्म में सैफ के साथ नजर आ सकते हैं। निर्माताओं और बॉबी के बीच बातचीत लगातार जारी है।

रिपोर्ट

सैफ से होगी बॉबी की भिड़ंत

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ की आगामी फिल्म में बॉबी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। निर्माताओं ने बॉबी से बातचीत की है और उन्हें स्क्रिप्ट भी सुनाई। दिलचस्प बात यह है कि बॉबी ने इस फिल्म में अपनी रुचि दिखाई है। इस फिल्म में सैफ और बॉबी आमने-सामने होंगे। इसकी शूटिंग जुलाई, 2024 में शुरू होने वाली है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

देवरा

'देवरा' में नजर आएंगे सैफ

सैफ को आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यही वजह है कि अब दर्शकों की नजरें सैफ की आगामी फिल्म 'देवरा' पर टिकी हुई हैं। इसके जरिए वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। सैफ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्ववी कपूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।