शाहिद कपूर की लापरवाही की वजह से BMC ने सील किया जिम
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से देश के कई इलाकों में आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलें हैं। ऐसे में सरकार और BMC ने मुबंई में क्लब, जिम और शॉपिंग मॉल्स बंद करवा दिए हैं। यहां तक कि मुंबई में 31 मार्च तक फिल्मों और टेलीविजन शोज की शूटिंग को भी रोक दिया है। लगता है कि शाहिद कपूर पर इस आदेश का कोई असर नहीं हुआ है।
BMC ने भेजा जिम के मालिक को नोटिस
दरअसल, बीते रविवार को शाहिद और मीरा को मुंबई के बांद्रा में स्थित एक जिम से बाहर आते हुए देखा गया था। अब खबर आई है कि इस जिम के मालिक को BMC की ओर से जिम खोलने का कारण बताने के लिए नोटिस भेजा है। इसके बाद अब उनके जिम को सील कर दिया गया। हालांकि, वहीं दूसरी ओर अब जिम के मालिक युधिष्ठिर जयसिंह ने कहा है कि उनका जिम सील नहीं हुआ है।
दो घंटे तक जिम में रहे शाहिद और मीरा
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, शाहिद और मीरा मुंबई के बांद्रा में बने एंटी ग्रेविटी क्लब में दो घंटे के लिए एक्सरसाइज करने के लिए गए थे। उस समय उन दोनों के अलावा वहां जिम के मालिक युधिष्ठिर भी मौजूद थे। वैसे तो उन्होंने नोटिस मिलने के बाद पूरा दिन अपना जिम बंद ही रखा था, लेकिन शाम को करीब 5:30 बजे इसे खासतौर पर शाहिद और मीरा के लिए खोल दिया गया।
BMC ने लगाई शाहिद को फटकार
अब इस मामले पर BMC ने जिम के मालिक युधिष्ठिर और शाहिद को फटकार लगाई है। सरकार के आदेश का उल्लंघन करने पर एच-वेस्ट वार्ड के सहायक नगर आयुक्त विनायक विस्पुते ने कहा, "अगर किसी भी जिम में राज्य द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन नहीं किया जाता, तो उन पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा उनके जिम का लाइसेंस भी निरस्त हो जाएगा।"
जिम के मालिक ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर युधिष्ठिर ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "जिम शुक्रवार से ही बंद था। वहां कोई ट्रेनर नहीं था। शाहिद चंडीगढ़ से अपनी फिल्म की शूटिंह खत्म करके आए थे। जिसमें उन्हें चोट लग गई थी। एक दोस्त के नाते मैं उन्हें केवल घर में ही सावधानी से एक्सरसाइज करने के कुछ तरीके बता रहा था।" उन्होंने आगे कहा, "हम सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।"
'जर्सी' की शूटिंग में व्यस्त हैं शाहिद कपूर
गौरतलब है कि शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी। कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक हैं। यह फिल्म अगस्त तक रिलीज हो सकती है। फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर को भी देखा जाएगा।