गौहर खान के बेटे के जन्मदिन पर हुआ बवाल, BMC के अधिकारियों के साथ हुई बहस
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की अभिनेत्री गौहर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
गौहर और उनके पति-डांसर जैद दरबार ने बीते दिन अपने बेटे जेहान का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हालांकि, जन्मदिन के अवसर पर BMC ने पार्टी स्थल के बाहर गेट लगाने पर आपत्ति जताई और उसे हटाने की मांग की, जिसके बाद गौहर और अधिकारियों के बीच बहस भी देखने को मिली।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें BMC के अधिकारियों को एक ट्रक के साथ आते और पूरे गेट को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।
अधिकारियों ने शुरू में होटल के कर्मचारियों और कार्यक्रम आयोजकों से फुटपाथ पर लगाए गए गेट को हटाने के लिए कहा था।
हालांकि, जब उन्होंने इसका पालन करने से इनकार कर दिया तो अधिकारियों ने मामले को अपने हाथों में ले लिया और गेट को तोड़ दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
WATCH | BMC Officials Dismantle Gate Of Gauahar Khan's Son's Birthday Party In Mumbai, Get Into Heated Argument With Actress' Team#BMC #GauaharKhan #Mumbai @mybmc @GAUAHAR_KHAN pic.twitter.com/bsMLKuMJtY
— Free Press Journal (@fpjindia) May 10, 2024