
सोनू सूद के खिलाफ BMC ने दर्ज करवाई शिकायत, जानिए मामला
क्या है खबर?
लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद कर चर्चा में आए अभिनेता सोनू सूद अब विवादों में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल, हाल ही में बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने सोनू के खिलाफ जुहू इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
BMC का आरोप है कि अभिनेता ने छह मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर दिया है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से इस सिलसिले में सोनू से संज्ञान लेने के लिए कहा है।
आरोप
सोनू पर अवैध निर्माण का आरोप
BMC ने शिकायत में कहा कि शक्ति सागर में स्थित इस रिहाइशी इमारत को बनाने के लिए सोनू सूद ने कोई जरूरी परमिशन नहीं ली। इसके अलावा उन्होंने सोनू पर बिल्डिंग के हिस्से को बढ़ाने और नक्शे में बदलाव करने के भी आरोप लगाए।
शिकायत के अनुसार, सोनू नोटिस मिलने के बावजूद लगातार अवैध निर्माण करवाते रहें। अब BMC ने पुलिस से निवेदन किया है कि सोनू पर महाराष्ट्री रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग (MRTP) ऐक्ट के तहत तुरंत एक्शन लें।
खिलाफ
नोटिस के खिलाफ गए थे सोनू सूद- BMC
BMC के अधिकारियों ने शिकायत में बताया कि सोनू ने नोटिस के खिलाफ मुंबई कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की थी, हालांकि, उन्हें वहां भी अंतरिम राहत नहीं मिली।
कोर्ट ने अभिनेता से तीन सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट में अपील दायर करने के लिए कहा था। लेकिन वह तीन सप्ताह की मोहलत बीत चुकी हैं। जबकि सोनू ने न तो अपना अवैध निर्माण रुकवाया है और न ही वह इसके इस्तेमाल में तब्दीली के फैसले से पीछे हटे हैं।
जवाब
सोनू सूद ने दिया ये जवाब
दूसरी ओर अब सोनू सूद ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हए कहा खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने BMC के नियमों को नजरअंदाज करने वाले आरोप को भी बेबुनियाद कहा है।
अभिनेता का कहना है कि उन्होंने BMC से जमीन के यूजर चेंज की अनुमति ली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें अब सिर्फ महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू सूद
सोनू के करियर की बात करें तो जल्द वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे।
इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म 'Thamezharasan' में भी देखा जाएगा। हाल ही में उनकी अगली फिल्म 'किसान' का भी ऐलान हुआ है।
वहीं, वह अपनी किताब 'I Am No Messiah (मैं मसीहा नहीं हूं)' को लेकर भी चर्चा में बने हैं। जिसमें उन्होंने अपना लॉकडाउन का पूरा सफर लिखा है। उनकी यह किताब हाल ही में लॉन्च हुई है।