Page Loader
रैपर बादशाह के चंडीगढ़ नाइट क्लब के बाहर धमाका, बाइक सवारों ने फेकें बम
चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के बार के बाहर धमाका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@badboyshah)

रैपर बादशाह के चंडीगढ़ नाइट क्लब के बाहर धमाका, बाइक सवारों ने फेकें बम

Nov 26, 2024
11:00 am

क्या है खबर?

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में जाने-माने गायक और रैपर बादशाह के नाइट क्लब और रेस्तरां के बाहर मंगलवार तड़के धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार कुछ युवक देसी बम फेंककर फरार हो गए। हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

वीडियो

पुलिस ने शुरू की जांच

डेओरा-एलेहाउस एंड किचन रेस्तरां के कर्मचारी पूरन ने बताया, "हम जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए। दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे। हमने पुलिस में शिकायत की। धमाके के समय रेस्तरां के अंदर 7-8 कर्मचारी थे। कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। ये घटना सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट में हुई, जब रेस्तरां बंद था।" पुलिस के मुताबिक, ये एक आपसी रंजिश का मामला है। डर फैलाने के लिए ये धमाका किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो