
महामारी में 'ब्लैक विडो' ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले ही दिन की 294 करोड़ रूपये की कमाई
क्या है खबर?
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' 9 जुलाई को रिलीज होने के बाद से ही ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।
फिल्म अमेरिका के सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कोरोना महामारी के दौर में भी इसने रिलीज के पहले दिन करीब 294 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म का अगर बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह का प्रदर्शन रहा तो आने वाले दिनों में कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
उपलब्धि
'ब्लैक विडो' ने मार्वल स्टूडियो की कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' को जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, ब्राजील और मैक्सिको जैसे बाजारों में भी रिलीज किया गया था। वहां फिल्म ने ओपनिंग डे पर 294 करोड़ रुपये की धुआंदार कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
रिपोर्टों के मुताबिक, 'ब्लैक विडो' ने शुरुआती दिन में कई बड़ी मार्वल फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम', 'ऐंट-मैन एंड द वास्प', 'डॉक्टर स्ट्रेंज', 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' और 'कैप्टन अमेरिका' शामिल हैं।
कलेक्शन
प्रीव्यू स्क्रीनिंग में फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई
बॉक्स ऑफिस गुरु गीतेश पांड्या के अनुसार, फिल्म 'ब्लैक विडो' ने 2021 में प्रीव्यू स्क्रीनिंग में सबसे अधिक कमाई दर्ज की है। फिल्म का प्रीव्यू यानी रिलीज से पहले का कलेक्शन लगभग 98 करोड़ रुपये था।
बात करें निर्देशक जस्टिन लिन की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की तो प्रीव्यू स्क्रीनिंग में इस फिल्म ने 52 करोड़ रुपये की कमाई की थी और जॉन क्रॉसिंस्की की फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' ने 35 करोड़ रुपये कमाए थे।
रिपोर्ट
भारत में कब रिलीज होगी फिल्म?
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सभी राज्यों के सिनेमाघर लगभग बंद ही हैं। ऐसे में फिल्म को फिलहाल यहां रिलीज नहीं किया जाने वाला। हालात सुधरने के बाद यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निर्माता या तो सिनेमाघरों के फिर से खुलने का इंतजार कर सकते हैं या फिर 6 अक्टूबर को फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
आकर्षण
फिल्म की जान हैं स्कारलेट जोहानसन
मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्लैक विडो' के निर्देशन की कमान केट शॉर्टलैंड ने संभाली है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन(नताशा रोमनॉफ), जो अब तक मार्वल की सात फिल्मों में ब्लैक विडो के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
इस बार भी स्कारलेट ने अपनी अदाकारी से फिल्म में जान फूंक दी है। 'ब्लैक विडो' में स्कारलेट के अलावा फ्लोरेंस पग, डेविड हार्बर और रेचल वीज जैसे सितारे नजर आए हैं।