कोरोना काल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'ए क्वाइट प्लेस 2'
इन दिनों हॉलीवुड सिनेमा में फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' खूब चर्चा में है। इसने हॉलीवुड इंडस्ट्री में नई सांसें फूंक दी हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है। कोरोना काल में रिलीज हुई यह पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो कमाई के मामले में पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। थिएटर बंद होने के चलते अभी यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
फिल्म ने किया 10 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार
'ए क्वाइट प्लेस 2' का इंतजार दर्शकों को पिछले काफी समय से था। हालांकि फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी तो नहीं उतरी, लेकिन इस फिल्म की अब तक की कमाई 10 करोड़ डॉलर से अधिक बताई जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर किया गया यह सबसे अच्छा कारोबार है।
उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म ने खूब कमाई की
हॉलीवुड से मिल रही जानकारी के मुताबिक पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' ने उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस के लिए संजीवनी का काम किया है। अमेरिका में 3,726 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की सफलता से अमेरिकी फिल्म उद्योग काफी खुश है। फिल्म ने चीन व अन्य देशों में भी काफी अच्छी कमाई की है। फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' को बनाने की लागत छह करोड़ दस लाख डॉलर बताई जा रही है।
पिछले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी फिल्म
यह फिल्म तीन साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस' का सीक्वल है। इसके निर्देशक जॉन क्रैसिंस्की हैं, जिनकी सीरीज 'जैक रयान' दुनियाभर में लोकप्रिय है। फिल्म 'द क्वाइट प्लेस' ने जॉन क्रैसिंस्की को एक काबिल निर्देशक के रूप में सिनेमा में स्थापित कर दिया है। फिल्म 'ए क्वाइट प्लेस 2' को पिछले साल मार्च में रिलीज होना था। इस फिल्म की हीरोइन एमिली ब्लंट हैं। फिल्म की थीम हॉरर होने के साथ ही पारिवारिक भी है।
फिल्म में एवलिन के रूप में एमिली ब्लंट की वापसी
एमिली ब्लंट की फिल्म में एवलिन के रूप में वापसी हुई है। इस बार उसे अपने नवजात को भी उन विचित्र जीवों से बचाना है, जो आवाज सुनकर हमला करते हैं। फिल्म की टैगलाइन कहती है, सन्नाटा हुए कुछ ज्यादा ही वक्त गुजर गया है।
'ए क्वाइट प्लेस 2' ने 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' को भी छोड़ दिया पीछे
कोरोना काल में इससे पहले सिनेमाघरों में फिल्म 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग' रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमेरिका में अब तक करीब नौ करोड़ 80 लाख डॉलर कमा चुकी है। ऐसे में 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई कर 'ए क्वाइट प्लेस 2', 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग' से आगे निकल गई है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज के साथ ऐसी तमाम फिल्में फिर से सिनेमाघरों का रुख कर रही हैं, जिनकी रिलीज साल भर पहले अटक गई थीं।