'बिग बॉस 14' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट
कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की शुरुआत बेशक थोड़ी बोरिंग रही थी, लेकिन अब मेकर्स इसे दिलचस्प बनाने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में शो में कई सितारों को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। अब खबर आई है कि शो में जल्द ही कुछ और सदस्य भी एंट्री करने वाले हैं। जिनमें से एक नाम सुर्खियों में रहने वाली हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट का भी सामने आया है।
वीकेंड के वार के बाद हो सकती है सोनाली की शो में एंट्री
सोनाली राजनीति के साथ-साथ एक्टिंग में भी काफी एक्टिव हैं। वह अभिनय में भी हाथ आजमा चुकी हैं। सोनाली टिक-टॉक पर काफी फेमस थीं, इस प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। अब द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली को सलमान खान की होस्टिंग वाले शो 'बिग बॉस 14' में देखा जाएगा। उनकी एंट्री शो में वीकेंड के वार के बाद वीकडे में ही होगी। उनके अलावा और भी कई सितारें शो में एंट्री कर सकते हैं।
देखिए द खबरी का पोस्ट
जानिए कौन हैं सोनाली फोगाट
सोनाली हरियाणा के फतेहाबाद जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी बहन के देवर संजय फोगाट से शादी की थी। लेकिन 2016 में संजय की उनके फार्म हाउस में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सोनाली की एक बेटी है, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ती है। सोनाली लंबे समय से भाजपा की सदस्य हैं। इस समय वह पार्टी के महिला मोर्चे की नेशनल वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें टीवी सीरियल 'अम्मा' में भी देखा जा चुका है।
पिछली बार इस कारण सुर्खियों में आई थीं सोनाली
गौरतलब है सोनाली कुछ समय पहले तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने हिसार के बालसमंद मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बाद में इस पर सफाई देते हुए सोनाली ने कहा था कि सेक्रेटरी ने उन्हें अपशब्द कहे थे जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठी थीं। अब बिग बॉस में वह अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से एंट्री कर रही हैं।
सोनाली ने की राखी सावंत की तारीफ
हाल ही में सोनाली ने 'बिग बॉस 14' में ड्रामा क्वीन राखी सावंत की काफी तारीफ की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि राखी काफी अच्छा खेल रही हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रही हैं।