हरियाणा: टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने कैमरे के सामने की अधिकारी की चप्पल से पिटाई
अक्ससर सुर्खियों में रहने वाली टिक-टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने इस बार ऐसा काम किया है कि वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रही है। यह कारनामा उन्होंने टिक-टॉक पर नहीं, बल्कि हरियाणा के हिसार जिले की बालसमंद कृषि मंडी में किया है। उन्होंने कैमरे के साथ मार्केट कमेटी के एक अधिकारी को न केवल थप्पड़ा जड़ा, बल्कि उसकी चप्पल से जमकर पिटाई भी कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पदाधिकारी के टिप्पणी करने पर गुस्साई सोनाली
सोनाली फोगाट शुक्रवार को कृषि मंडी का निरीक्षण करने गई थीं। उस दौरान वह किसानों की शिकायतों की सूची लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारी सुल्तान सिंंह के पास पहुंची थीं। उस दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर उन्हें 'ड्राामेबाज' कह दिया। इससे गुस्साई सोनाली ने इस अधिकारी को पहले थप्पड़ जड़ दिया और फिर चप्पल से भी पिटाई की। इतना ही नहीं, सोनाली ने उसे उसे अपशब्द भी कहे। उस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया।
अधिकारी ने शिकायतों को किया खारिज
वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी अपने खिलाफ आई शिकायतों को खारिज करते हुए सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दे रहा है। घटना के बाद भाजपा नेता ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया, लेकिन जानकारी में आया है कि अधिकारी ने पुलिस के सामने सोनाली से माफी मांग ली। इसके बाद सोनाली ने आगे की कार्रवाई नहीं की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाजपा के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव
बता दें कि सोनाली ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में हैवीवेट नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने जीत हासिल करने के लिए जमकर प्रचार भी किया था, लेकिन बाद में हार का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा खट्टर सरकार पर निशाना
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने राज्य की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो को लेकर ट्वीट किया कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे। मार्केट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?
यहां देखिये वीडियो
चुनाव प्रचार के दौरान भी सोनाली ने की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी सोनाली ने एक विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने एक प्रचार रैली में लोगों के भारत माता की जय नहीं बोलने पर उन्होंने कहा था, "क्या आप सभी पाकिस्तान से हैं? यदि आप भारतीय हैं तो भारत माता की जय बोलें।" इसके बाद भी लोगों ने जयकारा नहीं लगाया तो उन्होंने कहा, "जो लोग भारत माता की जय नहीं लगा सकते हैं, उनके वोटों का कोई महत्व नहीं है।"
बहन और बहनोई के खिलाफ भी दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि सोनाली फोगाट ने पिछले साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बहन और बहनोई पर आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी और धमकी दी गई थी।