भाजपा नेता ने 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनुराग ठाकुर को लिखी चिट्ठी
बॉलीवुड फिल्मों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर अकसर विवाद छिड़ा रहता है। बीते दिनों ऐसे ही विवादों के कारण कई फिल्मों की आलोचना हुई। कई बार आम दर्शकों के साथ ही धार्मिक संगठन और राजनेता भी इन विवादों में कूद पड़ते हैं। हालिया विवाद अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर छिड़ा हुआ है। अब मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने फिल्म को बैन करने के लिए अनुराग ठाकुर को एक चिट्ठी लिखी है।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने की फिल्म पर रोक लगाने की मांग
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को फिल्म 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक चिट्ठी लिखी है। सारंग का कहना है कि फिल्म में हिंदू देवता को गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए और कहा कि इस फिल्म के दृश्यों में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
फिल्म में क्या है विवादित?
'थैंक गॉड' का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म पर विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म में अजय को चित्रगुप्त के किरदार में दिखाया गया है। चित्रगुप्त का हिंदू धर्म की मान्यताओं में विशेष स्थान है। यही वजह है कि लोग फिल्म पर भड़के हुए हैं। इस किरदार में अजय के संवाद में आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए गए हैं। वहीं, किरदार के हिसाब से फिल्म के दृश्य भी लोगों को अभद्र लग रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में दर्ज हो चुका है मामला
इससे पहले कर्नाटक में भी एक धार्मिक संगठन ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निर्देशक इंद्र कुमार, अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं पर चोट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता का कहना था कि चित्रगुप्त के किरदार के हिसाब से अजय के कपड़े, उनके संवाद और दृश्य काफी अभद्र और आपत्तिजनक हैं।
'मनिके' के रीमेक के लिए भी हो रही फिल्म की आलोचना
हाल ही में फिल्म का गाना 'मनिके' रिलीज हुआ है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नोरा फतेही नजर आ रही हैं। यह गाना श्रीलंकाई सिंगर योहानी के 'मनिके मागे हिते' का रीमेक है। योहानी का यह गाना पिछले साल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस गाने के लिए भी दर्शक फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। दर्शकों के अनुसार निर्माताओं ने रीमेक बनाकर एक खूबसूरत गाने को खराब कर दिया है।
25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'थैंक गॉड' में अजय, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार मौत के करीब होता है जिसे चित्रगुप्त जीने के लिए एक और मौका देते हैं। फिल्म को टी-सीरीज और मारुति इंटरनैशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। अजय इससे पहले इंद्र कुमार के साथ 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।