जन्मदिन विशेष: तमन्ना भाटिया की ये पांच हिट फिल्में देखीं क्या?
तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। वह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की 65 अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तमन्ना का नाम साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है। आज यानी 21 दिसंबर को तमन्ना अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी उन पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
बाहुबली
तमन्ना की बेहतरीन फिल्मों में सबसे पहले नाम आता है 'बाहुबली' का। उनकी यह फिल्म ब्लॉकबबस्टर साबित हुई और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तमन्ना के साथ प्रभास और अनुष्का शेट्टी नजर आई थीं। फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों तक पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। फिल्म में तमन्ना ने अवंतिका की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
पइया
तमिल भाषा में आई फिल्म 'पइया' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एन लिंगूस्वामी के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें तमन्ना ने चारूलता नाम की एक महिला का किरदार निभाया, जो अपने पिता द्वारा कराई गई जबरदन शादी से भागकर बेंगलुरु में रहती है। फिल्म में तमन्ना के साथ अभिनेता कार्थी नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में 'भाई: एक गैंगस्टर' नाम से डब किया गया है। यह फिल्म यूट्यब पर मौजूद है।
बंगाल टाइगर
संपथ नंदी के निर्देशन में बनी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में तमन्ना के साथ रवि तेजा, राशि खन्ना और बोमन ईरानी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म की सफलता को देख 2016 में 'बंगाल टाइगर' नाम से ही हिंदी में डब किया गया। फिल्म में तमन्ना ने मीरा नाम की एक महिला का किरदार निभाया था। रवि तेजा के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। 'बंगाल टाइगर' को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कालीदासू
इस तेलुगु क्राइम ड्रामा फिल्म में तमन्ना के साथ अभिनेता सुशांत लीड रोल में थे। इसमें तमन्ना ने एक रईस लड़की अर्चना का किरदार निभाया। फिल्म में तमन्ना के अभिनय की तो तारीफ हुई, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी यह सफल रही। सुशांत ने इसमें कालीदासू का किरदार निभाया था, जो अपने पिता की हत्या के बाद फरार हो जाता है। हिंदी में 'मेरी शान' नाम से इस फिल्म को डब किया गया। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
एंडुकांते... प्रेमंता
इस तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्देशक ए करुणाकरण थे। फिल्म में तमन्ना के साथ अभिनेता राम नजर आए। दोनों ने ही फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई। इस फिल्म की कहानी अमेरिकी फिल्म 'जस्ट लाइक हेवन' से प्रेरित है। 'एंडुकांते... प्रेमंता' हिट हुई और इसे हिंदी में फिल्म 'डेंजरस खिलाड़ी 5' नाम से डब किया गया। तमन्ना ने फिल्म में श्रावंती और श्रीनिधि दो अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं और उनकी दोनों भूमिकाओं को सराहा गया। यह फिल्म MX प्लेयर पर है।
तमन्ना ने बॉलीवुड में भी किया काम
2013 में तमन्ना ने हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। वह अजय देवगन के साथ 'हिम्मतवाला' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'हमशकल्स' में काम किया। 'एंटरटेनमेंट' में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया। पिछली बार उन्हें फिल्म 'बबली बाउंसर' में देखा गया।