Page Loader
बोमन ईरानी की मां का 94 साल की उम्र में निधन, अभिनता ने शेयर की भावनाएं
बोमन ईरानी की मां का निधन

बोमन ईरानी की मां का 94 साल की उम्र में निधन, अभिनता ने शेयर की भावनाएं

Jun 10, 2021
11:04 am

क्या है खबर?

'थ्री इडियट्स' के अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने अलग किरदारों की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने अपने अभिनय से सजी बॉलीवुड की कई फिल्मों को यादगार बना दिया है। जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को बोमन की मां जेरबानू ईरानी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उनका देहांत हुआ है। बोमन ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

बयान

मां ने नींद में ही इस दुनिया को कहा अलविदा- बोमन

बोमन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मां ईरानी ने नींद में ही इस दुनिया को शांतिपूर्वक अलविदा कह दिया है। वह 94 साल की थीं और उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता दोनों की भूमिका निभाई थी। वह बहुत जिंदादिल इंसान थीं और कई मजेदार कहानियां कहने के लिए जानी जाती थीं।'

श्रद्धांजलि

प्रशंसक बोमन की मां को दे रहे हैं श्रद्धांजलि

बोमन ने अपनी मां से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया, "जब मेरी मां मुझे फिल्मों में काम करने के लिए भेजती थीं, तो हमेशा ख्याल रखती थीं कि मेरे पास कंपाउंड किड्स साथ रहे। वह हमेशा कहती थीं कि पॉपकार्न मत भूलना। उनको अपना भोजन और गाने पसंद थे। साथ ही वह तेजी से विकीपीडिया और IMDb पर तुरंत फैक्ट चेक कर सकती थीं।' अभिनेता की मां को प्रशंसक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए बोमन का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

बोमन की मां ने दिया था लोगों को खुश रखने की नसीहत

बोमन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनकी मां हमेशा लोगों को खुश रखने की नसीहत देती थीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने आखिरी रात को मृत्यु से पहले मलाई कुल्फी और आम खाने की इच्छा व्यक्त की थी। बोमन ने बताया, "वह हमेशा कहती थीं कि तुम अभिनेता इसलिए नहीं हो कि लोग तुम्हारी तारीफ करें। तुम अभिनेता हो ताकि तुम लोगों को खुशी दे सको। वह एक स्टार थीं और हमेशा रहेंगी।"

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं बोमन

बोमन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा जा सकता है। हाल में फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म में अमिताभ और बोमन के शामिल होने की खबरें आई थीं। वह कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह दिखेंगे। इसके अलावा वह रणवीर अभिनीत फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में भी नजर आएंगे।