
ट्विंकल खन्ना हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जुहू में है एक आलीशान घर
क्या है खबर?
ट्विंकल खन्ना ने अब भले ही अभिनय जगत से दूरी बना ली हो, लेकिन एक समय वह फिल्मी दुनिया की चमकती सितारा थीं।
1995 में आई अपनी पहली फिल्म 'बरसात' से दर्शकों का दिल जीतने वालीं ट्विंकल ने अपने छोटे-से अभिनय करियर में कई शानदार किरदार निभाए।
29 दिसंबर (शुक्रवार) को ट्विंकल अपने पति-अभिनेता अक्षय कुमार और बच्चों के साथ अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर उनकी सपंत्ति के बार में आपको बताते हैं।
संपत्ति
ट्विंकल के पास जुहू में है आलीशान घर
ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विंकल लगभग 350 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
वह एक महीने में 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करती हैं, जबकि उनकी सालाना आय 12 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ट्विंकल विज्ञापनों और सोशल मीडिया के जरिए भी करोड़ों रुपये कमाती हैं।
वह अपने पति-अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक जुहू में एक आलीशान घर में रहती है। इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है।
गाड़ियां
ट्विंकल के पास हैं ये गाड़ियां
ट्विंकल के पास रोल्स रॉयस फैंटम (10 करोड़ रुपये), मर्सिडीज GLS (1.04 करोड़ रुपये), पोर्शे कायेन (1.9 करोड़ रुपये), मर्सिडीज V-क्लास (1.4 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (2.4 करोड़ रुपये), होंडा CR-V (37 लाख रुपये) और मर्सिडीज GL350 (70 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
ट्विंकल 'दिल तेरा दीवाना', 'जब प्यार किसी से होता है', 'बादशाह', 'इतिहास' और 'उफ्फ ये मोहब्बत' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
इन दिनों वह बतौर लेखिका काम कर रही हैं।