मौनी रॉय हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनका कार कलेक्शन
क्या है खबर?
टीवी से लेकर फिल्म जगत तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इन्हीं में से एक हैं मौनी रॉय।
उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्में और धारावाहिक का हिस्सा रहीं।
28 सितंबर को मौनी अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
संपत्ति
मॉडलिंग और विज्ञापन से भी होती है मौनी की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये के करीब है।
वह एक महीने में 15 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं, जबकि उनकी सालाना आय 2 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।
फिल्मों के अलावा उनकी कमाई मॉडलिंग, टीवी शो, विज्ञापन और अवॉर्ड शो से होती है, जिसके लिए वह लगभग 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
मौनी प्रति फिल्म के लिए निर्माताओं से 1-2 करोड़ रुपये लेती हैं।
कार कलेक्शन
जानिए मौनी का कार कलेक्शन
मौनी के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने पति सूरज नांबियार के साथ रहती हैं। इस घर की कीमत 25 करोड़ रुपये है।
मौनी के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, जिसमें मर्सिडीज GLS 350D (1.35 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज बेंज E-क्लास (67 लाख रुपये) शामिल हैं।
मौजूदा वक्त में मौनी अपनी पहली वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका प्रीमियर 13 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।