कियारा आडवाणी की आने वाली हैं कई फिल्में, देखिए लिस्ट
क्या है खबर?
करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' से एकाएक सुर्खियों में आईं अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं।
फिल्म 'कबीर सिंह' में अपनी सादगी से सबका दिल जीत चुकीं कियारा आने वाले दिनों में अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हैं।
वह सफलता के पायदान चढ़ती जा रही हैं। कियारा के पास फिल्मों की कमी नहीं है।
आइए उनकी आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
जन्मदिन पर कियारा को मिला नई फिल्म का तोहफा
कियारा ने साउथ के जाने-माने निर्देशक शंकर के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। कियारा के जन्मदिन पर इस फिल्म के निर्माताओं ने उनके साथ अपनी नई फिल्म 'आरसी 15' का ऐलान किया है, जिसमें उनकी जोड़ी राम चरण तेजा के साथ बनी है।
कियारा, शंकर की फिल्म 'अपरिचित' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म को लेकर प्लानिंग चल रही है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Joining us on this super exciting journey is the talented and gorgeous @advani_kiara !
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) July 31, 2021
Welcome on board ❤️#HappyBirthdayKiaraAdvani#RC15 #SVC50@ShankarShanmugh @AlwaysRamCharan @MusicThaman @SVC_official pic.twitter.com/u4RU0Fs2ee
#2
'शेरशाह' में सिद्धार्थ की जोड़ीदार बनी हैं कियारा
कियारा के लिए यह जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्योंकि 12 अगस्त को उनकी फिल्म 'शेरशाह' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ही हैं।
इसमें कियारा की जोड़ी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी है, जिनके साथ असल में उनके अफेयर की खबरें उड़ रही हैं।
फिल्म का पहला गाना 'रातां लम्बियां' भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।
#3
धर्मा प्रोडक्शन की 'जुग जुग जियो' से जुड़ीं कियारा
करण जौहर की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' से पहले भी कियारा पर्दे पर नजर आई थीं, लेकिन उन्हें वो शोहरत नहीं मिली, जो उन्हें करण की बदौलत मिली।
इसके बाद कियारा को धर्मा प्रोडक्शन की हीरोइन कहा जाने लगा। अब करण के साथ कियारा उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी काम कर रही हैं।
इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नजर आएंगी।
#4
'भूल भुलैया' में कियारा को मिला कार्तिक का साथ
कियारा जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।
फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कियारा की यह फिल्म 19 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी।
इस फिल्म के जरिए कियारा पहली बार कार्तिक के साथ काम कर रही हैं। अनीस बाज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।
#5
'मिस्टर लेले' में भी दिखेगा कियारा की अदाकारी का जलवा
करण जौहर की कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर लेले' भी कियारा के खाते से जुड़ी है। इस फिल्म में पहले वरुण धवन को साइन किया गया था।
फिल्म से उनका पोस्टर भी जारी हो चुका था, लेकिन बाद में इसके लिए विक्की कौशल को कास्ट किया गया।
शशांक खैतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा के साथ भूमि पेडनेकर भी एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं। पिछले महीने कियारा ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।