सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म के लिए लेते हैं इतने करोड़ रुपये, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी उम्दा अदाकारी के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
सिद्धार्थ अपनी मेहनत और काबिलियत से करियर के ऊंचे पायदान पर पहुंचे हैं।
16 जनवरी को सिद्धार्थ अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बार में बताएंगे।
संपत्ति
गौरी खान ने डिजाइन किया है सिद्धार्थ का आलीशान घर
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ लगभग 105 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
वह एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए भी वह खूब नोट छापते हैं।
मुंबई के पाली हिल इलाके में सिद्धार्थ का एक आलीशान घर भी है, जिसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इस बंगले की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है।
कार कलेक्शन
सिद्धार्थ के पास हैं ये गाड़ियां
सिद्धार्थ पर अच्छा खासा कारों का कलेक्शन है। अभिनेता के पास मर्सिडीज बेंज ML 350 4मैटिक (66 लाख रुपये), मर्सिडीज मेबैक S500 (1.86 करोड़ रुपये), हार्ले डेविडसन (17 लाख रुपये) और रेंज रोवर (2.26 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
इसके अलावा सिद्धार्थ हार्ले डेविडसन डायना फैट बॉब बाइक के मालिक हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये हैं।
सिद्धार्थ की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो आजकल अभिनेता अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं।