
ऋचा चड्ढा के पास हैं एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां, जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
ऋचा चड्ढा का नाम भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दर्शकों का दिला जीता है।
उन्होंने 2008 में आई फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद ऋचा ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया, जिसके चलते अभिनेत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
18 दिसंबर को ऋचा अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए एक नजर उनकी सपंत्ति पर डालते हैं।
संपत्ति
ऋचा के पास मुंबई के जुहू में एक आलीशान फ्लैट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा 41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 60 लाख रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों से मिलने वाली फीस उनकी कमाई का मुख्य जरिया है। वह विज्ञापनों के जरिए भी करोड़ों रुपये कमाती हैं।
ऋचा एक महीने में 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई करती हैं तो वहीं उनकी सालाना आय 6 करोड़ रुपये है।
ऋचा के पास मुंबई के जुहू में एक फ्लैट है।
कार कलेक्शन
ऋचा के पास हैं ये गाड़ियां
ऋचा को अक्सर चमचमाती गाड़ियाों में सफर करते देखा जाता है।
उनके पास मर्सिडीज-बेंज GLE (1.29 करोड़ रुपये), ऑडी A4 (53.68 लाख रुपये), BMW एक्स6 (1.04 करोड़ रुपये) और टोयोटा लैंड क्रूजर (1.47 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋचा को आखिरी बार 'फुकरे 3' में देखा गया था।
मौजूदा वक्त में वह अपनी आगामी फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग में व्यस्त हैं।