रजनीकांत हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए उनके आलीशान बंगले की कीमत
साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। उन्होंने 1975 में आई तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद रजनीकांत ने कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया। 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
कितनी है रजनीकांत की संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की संपत्ति लगभग 430 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 120 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा रजनीकांत की कमाई विज्ञापन और सोशल मीडिया से होती है। चेन्नई के पोएस गार्डन में उनका एक आलीशान घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस घर की कीमत 35 करोड़ रुपये है। इसके अलावा रजनीकांत एक वेडिंग हॉल के भी मालिक हैं। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है।
रजनीकांत के पास हैं ये कीमती गाड़ियां
रजनीकांत के पास दो रोल्स रॉयस मॉडल समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। वह 6 करोड़ रुपये की की रोल्स रॉयस घोस्ट और 16.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम के मालिक हैं। इसके अलावा रजनीकांत के पास मर्सिडीज-बेंज जी वैगन (2.55 करोड़ रुपये), लेम्बोर्गिनी उरुस (3.10 करोड़ रुपये) और BMW एक्स 5 (2 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। मौजूदा वक्त में रजनीकांत 'थलाइवर 170' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।