
मृणाल ठाकुर एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल संपत्ति
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने 2018 में आई फिल्म 'लव सोनिया' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।
वह मराठी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मृणाल आज यानी 1 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं।
संपत्ति
महीने में 50 लाख रुपये कमा लेती हैं मृणाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल लगभग 33 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 3-4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
मृणाल की महीने की कमाई 50 लाख रुपये है, जबकि उनकी सालाना आय 6 करोड़ रुपये है।
उनकी ज्यादातर कमाई फिल्में, विज्ञापन और अवॉर्ड शो के माध्यम से होती है, जिसके लिए वो लाखों रुपये लेती हैं।
मृणाल का मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है।
कार कलेक्शन
मृणाल के पास हैं ये गाड़ियां
मृणाल को लग्जरी और महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है। वह 2 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज S450D की मालकिन हैं।
इसके अलावा उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर (39 लाख रुपये) और होंडा एकॉर्ड (21 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो मृणाल को इन दिनों फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा जा रहा है। मृणाल जल्द फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी।
फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' भी मृणाल के पास है।