
करीना कपूर खान से जुड़ीं ये रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप
क्या है खबर?
करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग, बल्कि अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस भी लोगों को बेहद प्रभावित किया है।
फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए करीना ने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर जितना संघर्ष तो नहीं किया, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई।
आज करीना अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।
जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी और रोचक बातें।
#1
क्या था करीना का असली नाम?
करीना के दादा राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा था। जब करीना का जन्म हुआ था तो उन दिनों गणपति महोत्सव चल रहा था, वहीं, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा का जन्म करीना से छह दिन पहले हुआ था।
ऐसे में राज कपूर ने अपनी दोनों पोतियों के नाम भगवान गणेश की पत्नियों के नाम रिद्धि और सिद्धि की तर्ज पर रिद्धिमा और सिद्धिमा रखा था। हालांकि, बबीता ने अपनी बेटी का नाम बदलकर करीना कर दिया।
#2
ये है करीना के नाम के पीछे की कहानी
बताया जाता है कि जब बबीता प्रेग्नेंट थीं तो वो टॉल्सटॉय की किताब 'अन्ना कारेनिना' पढ़ रही थीं। इस किताब के नाम से प्रभावित होकर ही बबीता ने बेटी का नाम थोड़ा सा बदलते हुए करीना रख दिया था।
एक शो में करीना ने बेबो को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "मेरे माता-पिता करिश्मा और मेरा फनी नाम चाहते थे। ऐसे में करिश्मा को कहा गया लोलो और उससे मिलता हुआ ही मेरा नाम पड़ गया बेबो।"
#3
करीना की हरकत देख मां ने भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल
करीना को 15 साल की उम्र में एक लड़का बेहद पसंद था। यह देख उनकी मां ने करीना का फोन कमरे में लॉक कर दिया था।
मां के बाहर जाते ही करीना ने चाकू से दरवाजे का ताला खोला और लड़के से मिलने चली गईं। जैसे ही मां को उनकी हरकत का पता चला, वह आग बबूला हो गईं।
इसके बाद उन्होंने करीना को देहरादून के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। यह किस्सा करीना ने ही मीडिया को सुनाया था।
#4
'कहो ना प्यार है' का हिस्सा बनती-बनती रह गईं करीना
करीना ने यूं तो अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से फिल्मी दुनिया में आगाज करने वाली थीं।
करीना इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं। उन्होंने फिल्म के एक छोटे हिस्से के लिए शूटिंग की थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों से करीना ने यह फिल्म नहीं की और फिर अमीषा पटेल फिल्म का हिस्सा बनीं।
#5
...जब बिपाशा के साथ हुई करीना की झड़प
फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग के दौरान करीना की बिपाशा बासु से लड़ाई हो गई थी। दरअसल, फिल्म में बिपाशा की बोल्डनेस के काफी चर्चा हुई थी, जिससे करीना असुरक्षित हो गई थीं। करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था।
फिल्म 'ऐतराज' की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा से भी उनकी अनबन हो गई थी।
एक इंटरव्यू में करीना ने कह दिया था कि सोनाक्षी उन्हें हाउसवाइफ लगती हैं। इसे लेकर सोनाक्षी बुरा मान गई थीं।