Page Loader
मणिरत्नम का असली नाम जानते हैं आप? निर्देशक बनने से पहले किया करते थे ये काम 
मणिरत्नम का असली नाम जानते हैं आप?

मणिरत्नम का असली नाम जानते हैं आप? निर्देशक बनने से पहले किया करते थे ये काम 

Jun 02, 2025
12:19 pm

क्या है खबर?

साउथ के जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम 2 जून को 69 साल के हो गए हैं। उनकी गिनती उन महान निर्देशकों में होती है, जिनके साथ काम करना हर सुपरस्टार का सपना होता है। उन्होंने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। निर्देशक ने फिल्म 'दिल से' (1998) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी मणिरत्नम का सिक्का चलता है, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानता हैं?

नाम

गोपाल रत्नम सुब्रमण्यम है मणिरत्नम का असली नाम

मणिरत्नम के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुए निर्देशक का असली नाम कुछ और ही है। उनका असली नाम गोपाल रत्नम सुब्रमण्यम है। फिल्मी दुनिया से जुड़ने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। मणिरत्नम के पिता रत्नम अय्यर और चाचा कृष्णमूर्ति एक सफल फिल्म निर्माता थे। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद मणिरत्नम इस क्षेत्र में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते थे। फिल्में देखने में भी उन्हें कोई खास रुचि नहीं थी।

काम

एक कंपनी में सलाहकार के रूप में काम करते थे मणिरत्नम

मणिरत्नम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में सलाहकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दरअसल, मणिरत्नम के खास दोस्त रवि शंकर फिल्म 'अनु पल्लवरी अनु' बना रहे हैं। इसी के लिए उन्होंने मणिरत्नम की मदद मांगी और उनसे इसकी पटकथा लिखने को कहा। फिर क्या था, मणिरत्नम ने शानदार पटकथा लिखी और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई।