'बाजीगर' से लेकर 'चांदनी' तक, इन बड़ी फिल्मों का प्रस्ताव ठुकरा चुके हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर का नाम हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद अनिल ने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन कुछ बड़ी बजट की फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें ठुकराने में उन्होंने एक मिनट की देरी नहीं की।
'बाजीगर'
शुरुआत शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'बाजीगर' (1993) से करते हैं। केवल 4 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 32 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, लेकिन शाहरुख इस फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे। किंग खान से पहले यह फिल्म अनिल को ऑफर हुई थी, लेकिन फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया। 'बाजीगर' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'चांदनी'
श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। साल 1989 में आई यह फिल्म दुनियाभर में 17.2 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। हालांकि, फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए ऋषि से पहले यश चोपड़ा ने अनिल से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया, क्योंकि वह व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहते थे। 'चांदनी' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'सूर्यवंशम'
सूची में तीसरा नाम अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' का है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अनिल ने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। हालांकि, यह फिल्म अनिल के अलावा शाहरुख, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा और सनी देओल सहित 13 अभिनेताओं को ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में निर्माताओं ने अमिताभ को कास्ट किया। बता दें कि 'सूर्यवंशम' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'राज'
डिनो मोरिया, बिपाशा बसु, मालिनी शर्मा और आशुतोष राणा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'राज' एक हॉरर फिल्म है। यह फिल्म 1 फरवरी, 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 29 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। डिनो से पहले विक्रम भट्ट ने यह फिल्म अनिल को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने आखिरी मौके पर इस फिल्म से किनारा कर लिया। 'राज' अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'वेलकम 3'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल ने 'वेलकम 3' से भी किनारा कर लिया है। उन्होंने पहले दोनों भागों में 'मजनू' का किरदार निभाया था। हालांकि, तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल' में वह नजर नहीं आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, लारा दत्ता और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।