ऋचा चड्ढा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक कथक डांसर भी हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई जानिए
ऋचा चड्ढा का नाम उन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल है, जिन्होंने अपने दम पर बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है। उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'फुकरे', 'मसान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन क्या आप जानते हैं ऋचा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक कथक डांसर भी हैं?
नई दिल्ली से पूरी की है ऋचा ने अपनी पढ़ाई
आज यानी 18 दिसंबर को ऋचा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। ऋचा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से पूरी की है। इसके बाद ऋचा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला लिया और अपनी आगे की पढ़ाई की। इसके अलावा ऋचा ने कई वर्षों तक कथक का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर चर्चा में ऋचा
मौजूदा वक्त में ऋचा फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म ऋचा के जन्मदिन पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए ऋचा ने अपने पति और अभिनेता अली फजल के साथ हिंदी सिनेमा में बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है। अब ऋचा जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।