
अगस्त के अंत में 'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद की बायोपिक का होगा ऐलान
क्या है खबर?
काफी समय से हॉकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद की बायोपिक को लेकर चर्चा चल रही है। 2020 में फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया था।
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनने वाली इस बायोपिक को रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी RSVP द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। उन्होंने ही ट्विटर पर इसका ऐलान किया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स अगस्त के अंत में ध्यानचंद की बायोपिक का नए सिरे से ऐलान कर सकते हैं।
रिपोर्ट
पिछले साल शुरू होने वाला था प्रोजेक्ट
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त के अंत में ध्यानचंद की बायोपिक का फिर से ऐलान हो सकता है।
एक सूत्र ने कहा, "रॉनी और प्रेमनाथ राजगोपालन इस प्रोजेक्ट को पिछले साल शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। इसके बाद बड़े कलाकारों की तारीखों का भी मुद्दा रहा था। उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक फिल्म के कलाकारों के साथ प्रोजेक्ट की घोषणा हो जाएगी।"
सूचना
फिल्म के लेखन का काम हो चुका है पूरा
इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन अभिषेक ही करेंगे जिन्होंने रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी फिल्म 'सोन चिड़िया' का निर्देशन किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म के लेखन का काम पूरा हो चुका है।
जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी, तब लेखक का नाम भी साझा किया जाएगा।
जाहिर तौर पर इस फिल्म के लिए मेकर्स बड़े कलाकार को कास्ट करना चाहेंगे। इसलिए फिल्म की कास्टिंग में समय लग रहा है।
ट्रेनिंग
ध्यानचंद के किरदार के लिए लेनी पड़ेगी 6 महीने की ट्रेनिंग
एक सूत्र ने बताया, "ध्यानचंद जैसे बड़े नाम के लिए बड़े स्टार को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। उन्हें 6 महीने की हॉकी की ट्रेनिंग लेनी होगी। मेकर्स चाहते हैं कि ध्यानचंद की हॉकी के हर मूव्स को फिल्माया जा सके। अमूमन बड़े कलाकारों के पास 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए तारीखें नहीं हैं। इसलिए फिल्म में देरी हो रही है।"
मेकर्स ध्यानचंद की तकनीक के साथ किसी तरह का समझौता करने के पक्ष में नहीं हैं।
जानकारी
पहले करण जौहर ने खरीदे थे फिल्म के राइट्स
बताया जा रहा है कि मेकर्स कोरोना की तीसरी लहर के गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि इससे प्रोजेक्ट बाधित हो सकता है।
मेकर्स इस फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना बना चुके हैं। पहले ध्यानचंद की बायोपिक के राइट्स करण जौहर ने खरीदे थे।
करण यह फिल्म शाहरुख खान के साथ बनाने वाले थे, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में समय लगने की वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।
परिचय
जानिए कौन थे मेजर ध्यानचंद
1905 में प्रयागराज में जन्में ध्यानचंद को हॉकी के जादूगर की उपाधि दी गई है। 1928 में वह एम्टर्डम ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
उन्होंने 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खास बात यह है कि तीनों ही बार वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।
बर्लिन ओलंपिक के बाद हिटलर ने उन्हें जर्मन फौज में बड़े पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।