'मैं अटल हूं' से लेकर 'थलाइवी' तक, OTT पर मौजूद हैं राजनीतिक हस्तियों की बायोपिक फिल्में
क्या है खबर?
राजनीति हमारे देश का महत्वपूर्ण स्तंभ है, जिसके बारे में हर भारतवासी जानने की इच्छा रखता है। राजनीति के साथ ही लोग इससे जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं।
ऐसे ही दर्शकों के लिए OTT पर मशहूर राजनीतिक हस्तियों के जीवन पर आधारित फिल्में और सीरीज भी मौजूद हैं। ये फिल्में आपको जयललिता से लेकर मनमोहन सिंह तक के जीवन में झांकने का मौका देती हैं।
चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
#1
'मैं अटल हूं'
रवि जाधव निर्देशित और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'मैं अटल हूं' हमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी दिखाती है। इसकी कहानी किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है।
इस फिल्म में पंकज के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। बेशक उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।
यह OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#2
'पीएम नरेंद्र मोदी'
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी बयोपिक फिल्म बन चुकी है।
उनके जीवन को दिखाने वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में उनके चाय वाले से प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है।
ओमुंग कुमार निर्देशित फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की रिलीज के समय काफी विवाद हुआ था।
इसमें विवेक के अलावा बोमन ईरानी, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ठ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म जियो सिनेमा पर मौजूद है।
#3 और #4
'थलाइवी' और 'सरदार'
'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म मे उनका किरदार कंगना रनौत द्वारा निभाया गया था। एएल विजय निर्देशित फिल्म को आप सभी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर भी फिल्म बन चुकी है। फिल्म में सरदार पटेल की भूमिका में दिग्गज अभिनेता परेश रावल नजर आए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5 और #6
'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे'
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 2019 में आई थी। इसका निर्देशन विजय रत्नाकर ने किया था। फिल्म संजय बारू की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी में झांकने का मौका देती है। अनुपम खेर अभिनीत फिल्म Zee5 पर देखी जा सकती है।
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बनी 'ठाकरे' में मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। इसकी स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी थी। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।