नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी हुई पूरी, बोलीं- जीवन के 60 साल एक किताब में समेटना मुश्किल
नीना गुप्ता अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह हर मुद्दे पर बेधड़क अपनी राय रखती हैं। फिलहाल वह अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर सुर्खियों में हैं, जो वह पिछले एक साल से लिख रही थीं। अब आखिरकार नीना ने यह पूरी कर ली है। अगले महीने 14 जून को उनकी यह किताब लॉन्च होने वाली है, जिसका नाम उन्होंने 'सच कहूं तो' रखा है। आइए जानते हैं नीना ने इस पर क्या कुछ कहा।
नीना ने साझा किए हैं अपनी जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभव
नीना ने कहा, "मैंने इसमें बचपन से लेकर अभी तक की जिंदगी को समेटने की कोशिश की है, जहां मैंने परिवार, दोस्त, करियर और शादी के बारे में लिखा है। इसमें बॉलीवुड में मेरे खट्टे-मीठे अनुभव का भी जिक्र है।" ऑटोबायोग्राफी के टाइटल पर नीना ने कहा, "मैं इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सीरीज किया करती थी, जिसका नाम 'सच कहूं तो' है, वो सबको बहुत पसंद आती थी तो मैंने सोचा चलो यही नाम रख लेते हैं।"
सभी चीजों को किताब में उतारना नामुमकिन था- नीना
नीना ने कहा, "कभी-कभार तो मुझे याद आता है कि अरे यह तो मैं भूल गई। ये लिखना चाहिए था। अब कुछ हो नहीं सकता। जिंदगी के 60 साल को पन्नों में लिखना एक बहुत बड़ा टास्क ही है। कुछ ना कुछ चीजें छूट जाती हैं।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी किताब को लेकर घबराई हुई हूं। पता नहीं लोग पढ़ने के बाद कैसी प्रतिक्रिया देंगे। मैंने ड्राफ्ट तो पढ़ा है, लेकिन अभी तक मुझे भी अपनी किताब नहीं मिली है।"
नीना ने पिता को बताया अपना बॉयफ्रेंड
पिछले दिनों नीना ने कहा था कि उन्होंने अकेलेपन को दूर करने के लिए पिता को ही अपना बॉयफ्रेंड मान लिया था। उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा। नीना ने कहा था, "मैंने अपनी पूरी जिंदगी अकेलेपन में ही काटी है। कई बरसों तक मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और ना ही पति। मेरे पिता ही मेरे बॉयफ्रेंड थे। ईश्वर ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है, इसलिए जो बीत गया, मैं उस पर ध्यान नहीं देती हूं।"
बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं नीना
नीना गुप्ता एक मंझी हुई अभिनेत्री हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में संजीदा से लेकर हास्य किरदार निभाए हैं। 1994 में आई फिल्म 'वो छोकरी' के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। नीना ने 'गांधी', 'इन कस्टड', 'कॉटन मेरी' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जल्द ही वह '83', 'डायल 100' और 'ग्वालियर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।