महान संत मदर टेरेसा की बनने जा रही बायोपिक, अगले साल होगी रिलीज़
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन है। पिछले साल जहां हमें 'पैडमैन', 'गोल्ड' जैसी बायोपिक देखने को मिलीं तो वहीं, इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुंजन सक्सेना सहित कई अन्य की बायोपिक देखने को मिलने वाली हैं। इसी कड़ी में एक और बायोपिक फिल्म बनने के लिए तैयार है। दरअसल, संत मदर टेरेसा की जिंदगी पर आधारित फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म को सीमा उपाध्याय डायरेक्ट करेंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स अभिनय करते आएंगे नजर
सीमा ने ही इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी है। इस बायोपिक को प्रदीप शर्मा, नीति मनमोहन, गिरीश दौहर और प्राची मनमोहन प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म मेें हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों ही इंडस्ट्री के कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की वर्तमान सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा मेरी पियरिक और सिस्टर लिन से बातचीत कर ली है।
सिस्टर मेरी ने दिया आशीर्वाद
फिल्म की निर्देशक सीमा ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए वे कोलकाता स्थित मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी गए। वहां सिस्टर मेरी ने उन्हें गाइड किया और इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं मेकर्स
प्रोडे्यूसर्स का कहना है, "हम बहुत खुश हैं, क्योंकि हम महान संत मदर टेरेसा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं।" मेकर्स का कहना है कि मदर टेरेसा एक ग्लोबल ऑइकन रही हैं और इस फिल्म के माध्यम से वे महान आत्मा को श्रद्धांजलि देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, "हम फिल्म के साथ न्याय करेंगे और मदर टेरेसा के शांति, प्रेम और मानवता के संदेश को लोगों तक फैलाएंगे।"
अगले साल होगी रिलीज़
फिल्म के इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने की संभावना है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब ये तो बाद में ही पता चलेगा कि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाएगी या नहीं।
नोबेल शांति पुरस्कार से किया गया था सम्मानित
बता दें कि मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को मेसिडोनिया में हुआ था। वह साल 1929 में भारत आईं और यहां कई साल तक एक शिक्षक के रूप में काम करती रहीं। उन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की, उसी साल वे भारतीय नागरिक बन गईं। 1979 में मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।