
नितिन गडकरी की बायोपिक 'गडकरी' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बायोपिक 'गडकरी' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं।
इसका निर्देशन अनुराग राजन भुसारी द्वारा किया जा रहा है।
अब निर्माताओं ने सोमवार को 'गडकरी' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हिंदी दर्शकों के लिए निराशा है क्योंकि 'गडकरी' को केवल मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
गडकरी
अक्षय अनंत देशमुख ने किया फिल्म का निर्माण
अभिजीत मजूमदार द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'गडकरी' का निर्माण अक्षय अनंत देशमुख ने किया है। मिहिर फाटे इस फिल्म के सह-निर्माता हैं, वहीं 'गडकरी' की कहानी अनुराग राजन भुसारी ने लिखी है।
फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस फिल्म में गडकरी की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके नेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
बता दें, फिल्म 'गडकरी' का पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
'गडकरी' का टीजर जारी
BIOPIC ON NITIN GADKARI: TEASER OUT NOW… 27 OCT RELEASE… #Gadkari - a #Marathi film based on the life of Hon. Minister #NitinGadkari ji - will release in *cinemas* on 27 Oct 2023… Directed by #AnuragRajanBhusari… Here’s #GadkariTeaser…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2023
Produced by #AkshayAnantDeshmukh…… pic.twitter.com/s8ttH7UShz