'बिग बॉस OTT 2' में सिगरेट पीते दिखे सलमान, ये सितारे भी हुए आलोचना का शिकार
सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस OTT 2' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड से सलमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टेज पर हाथ में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही अभिनेता को ट्रोल किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ऐसे कई सितारे हैं, जो सिगरेट पीने के चलते आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं।
सलमान खान
सलमान ने बीते दिन 'बिग बॉस OTT 2 ' को दो हफ्ते आगे बढ़ने का ऐलान किया है। शो के दौरान जब वह कंटेस्टेंट से बात कर रहे थे तो उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'पिछले हफ्ते भाईजान समझा रहे थे कि किस करना हमारी संस्कृति के खिलाफ है तो आज संस्कृति किधर चली गई।'
रणबीर कपूर
2017 में रणबीर कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इन तस्वीरों में रणबीर और माहिरा न्यूयॉर्क की सड़कों पर सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। एक ओर दोनों के सिगरेट पीने और माहिरा के कपड़ों को लेकर बवाल मच रहा था तो ये भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को उस दौरान खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय के बल पर पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल, अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर अपनी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनस के साथ सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही वह चर्चा का विषय बन गई थीं और उन्हें अपनी मां और पति के साथ सिगरेट पीने के लिए जमकर ट्रोल किया गया।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे अपनी कजिन अलाना पांडे की शादी के दौरान उस समय सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्हें सिगरेट के साथ देखा गया। दरअसल, अलाना की मेहंदी के दौरान की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसमें अनन्या सिगरेट पीती हुई नजर आ रही थीं। अभिनेत्री के प्रशंसक विश्वास नहीं कर पा रहे थे और उन्हें ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं तो ट्रोल्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी।
ये सितारे भी हुए ट्रोल
शाहरुख खान को भी अक्सर सिगरेट पीते हुए देखा गया है, जिस वजह से वह लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। डिंपल कपाड़िया की सनी देओल के साथ लंदन से एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें अभिनेत्री सिगरेट के कश लगाती हुई नजर आ रही थीं। इसके अलावा अभिनेत्री सुष्मिता सेन, कोंकणा सेन, मनीषा कोइराला और रानी मुखर्जी की भी सिगरेट के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।