LOADING...
'बिग बॉस OTT 3' की विजेता सना मकबूल इस गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती
सन मकबूल अस्पताल में भर्ती (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@draashnakanchwala)

'बिग बॉस OTT 3' की विजेता सना मकबूल इस गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती

Jun 08, 2025
06:04 pm

क्या है खबर?

रिएलिटी शो 'बिग बॉस OTT 3' का खिताब अपने नाम कर चुकीं सना मकबूल इन दिनों दर्द में हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और एक गंभीर बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा अस्पताल से सामने आई उनकी एक तस्वीर से हुआ है, जिसमें सना की हालत ठीक नहीं लग रही है। चह मायूस होकर अस्पताल में बेड पर लेटी हुई हैं। उनकी यह तस्वीर देख प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी है।

पोस्ट

सना की दोस्त ने किया ये पोस्ट

सना की खास दोस्त आकांक्षा कांचवाला ने अस्पताल से उनकी तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे मजबूत दीवा। मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने इतनी गंभीर स्थिति से लड़ते हुए इतनी ताकत दिखा रही हो। इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर बाहर आओगी... अल्लाह तुम्हारे साथ है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। जल्दी ठीक हो जाओ माय लव।' सना की दोस्त का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीमारी

5 साल से इस बीमारी से जूझ रहीं सना

सना ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। यह बीमारी उन्हें साल 2020 में हुई थी। शुरुआत में इसके कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब रहने लगी। जब जांच कराई तो अपता चला कि वो इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। यह लीवर की बीमारी है, जिसमें इम्यून सिस्टम लिवर को नुकसान पहुंचाता है। सना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पूरी तरह से स्टेरॉयड और दवाओं पर निर्भर हैं।

करियर

सना के करियर पर एक नजर

काम के मोर्चे पर बात करें तो सना 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से लेकर 'अर्जुन', 'आदत से मजबूर' और 'विष' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने साउथ की कुछ फिल्में की। साल 2021 में सना 'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेमी फाइनल में पहुंची थीं। साल 2024 में उन्होंने 'बिग बॉस OTT 3' का खिताब जीता और इसके बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। असल में इसी शो ने सना को स्टार बनाया।