Page Loader
'बिग बॉस OTT 3': नए घर की पहली झलक आई सामने, निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
सामने आई 'बिग बॉस OTT 3' की पहली झलक (तस्वीर: एक्स/@JioCinema)

'बिग बॉस OTT 3': नए घर की पहली झलक आई सामने, निर्माताओं ने साझा किया वीडियो

Jun 20, 2024
07:18 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस' को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। इस शो के टीवी और OTT संस्करण दोनों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 'बिग बॉस OTT' के दोनों सीरज को लोगों का खूब प्यार मिला और अब दर्शक 'बिग बॉस OTT' की तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो 21 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले निर्माताओं ने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया है।

बिग बॉस OTT 3

रहस्य से घिरा हुआ है घर

दरअसल, 'बिग बॉस OTT 3' के घर की पहली झलक सामने आ गई है, जो बेहद शानदार और पिछले दोनों सीजन से ज्यादा भव्य है। घर का हॉल, जिम, किचन और बेडरूम एरिया जबरदस्त है। इस सीजन का घर प्रसिद्ध डिजाइनर ओमंग कुमार ने वनिता गरुड़ के साथ डिजाइन किया गया है। 'बिग बॉस OTT 3' इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसकी मेजबानी सलमान खान की बजाय अनिल कपूर करने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो