'बिग बॉस OTT 3' फेम नेजी ने सना सुल्तान की शादी में खोया आपा, वीडियो वायरल
जाने-माने रैपर और 'बिग बॉस OTT 3' के प्रतियोगी नेजी बीते दिन अपनी करीबी दोस्त सना सुल्तान की शादी में शामिल हुए, जहां उन्होंने पैपराजी के सामने अपना आपा खो दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नेजी को खुद से ही बात करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह इधर-उधर घूम रहे थे। जब वहां मौजूद पैपराजी ने नेजी से तस्वीरें खिंचवाने के लिए आग्रह किया तो वह अचानक भड़क उठे।
प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया
पैपराजी पर भड़कते हुए नेजी ने कहा, "आगे पीछे, आगे पीछे क्या बोल रहा है... एक जगह बोल ना खड़े रहने के लिए।" इसके बाद अदनान ने हस्तक्षेप किया और उन्हें शांत किया। बाद में भी उन्हें पोज देने के दौरान खुद ही बड़बड़ाते और नाचते हुए देखा गया। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हए लिखा, 'क्या वह नशे में हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'पक्का इसने पी रखी है।'