सुम्बुल तौकीर से सिद्धार्थ शुक्ला तक, ये हैं 'बिग बॉस' के सबसे महंगे प्रतियोगी
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 21 जून को 'बिग बॉस OTT 3' का शानदार आगाज हो चुका है।
अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में इस बार कई बड़े नाम एक-दूसरे को टक्कर देते दिखाई देंगे।
इस बीच हम आपको 'बिग बॉस' के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे प्रतियोगियों के बारे में बताने वाले हैं।
इनमें हॉलीवुड सितारों से लेकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी तक शामिल हैं।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1 और #2
द ग्रेट खली और पामेला एंडरसन
WWE की दुनिया में नाम कमाने वाले दलीप सिंह राणा पूरी दुनिया में द ग्रेट खली के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने 'बिग बॉस' के घर में खूब धमाल मचाया था। उन्हें प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये की मोटी रकम मिलती थी।
हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में जलवा बिखेरने वाली पामेला एंडरसन महज 3 दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर में बंद हुई थीं। कथित तौर पर उन्होंने इन 3 दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
#3 और #4
करणवरी बोहरा और श्रीसंत
टीवी जगत में अपने अभिनय का परचम फहराने वाले अभिनेता करणवीर बोहरा ने 'बिग बॉस 12' में शिरकत की थी। इस शो के दौरान उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय रही थी। इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने प्रति सप्ताह 20 लाख रुपये चार्ज किए थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी 'बिग बॉस 12' के घर में बंद हुए थे। इसमें शिरकत करने के लिए श्रीसंत ने प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये की फीस लेकर सुर्खियां बटोरीं थीं।
#5 और #6
सुम्बुल तौकीर और करिश्मा तन्ना
'इमली' जैसे सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई सुम्बुल तौकीर 'बिग बॉस 16' में दिखाई दी थीं। वह इस सीजन की सबसे महंगी प्रतियोगी थीं और उन्हें शो के लिए प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये दिए गए थे।
टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक अपने हुनर का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने 'बिग बॉस 8' में हिस्सा लिया था। इस शो में शिरकत करने के लिए उन्होंने प्रति सप्ताह 10 लाख रुपये चार्ज किए थे।
#7
सिद्धार्थ शुक्ला
इस सूची में अलगा प्रतियोगी टीवी की दुनिया का एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिसने ऊंचाइयों को छूने के बाद दुनिया को अचानक ही अलविदा कह दिया था। वह कोई और नहीं, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला हैं।
सिद्धार्थ, 'बिग बॉस 13' में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए थे। उन्हें घर के सदस्यों सहित बाहर बैठे लोगों ने भी काफी पसंद किया था।
उन्होंने इसके लिए प्रति सप्ताह 9 लाख रुपये चार्ज किए थे।