'बिग बॉस OTT 2': एल्विश यादव ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात
प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता बन चुके हैं। शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है। एल्विश ने 18 अगस्त (शुक्रवार) को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एल्विश के साथ तस्वीर साझा कर उन्हें जीत की बाधई दी है और उपहार के तौर पर फूलों का गुलदस्ता दिया।
खट्टर ने दी बधाई
मनोहर लाल खट्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एल्विश के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है...बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।' बता दें, एल्विश का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में ही हुआ था।