
'बिग बॉस OTT 2' की मनीषा रानी ने खरीदी अपनी पहली लग्जरी गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
सोशल मीडिया सेंसेशन और रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' फेम मनीषा रानी अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं।
अब अभिनेत्री एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गई हैं।
दरअसल, 26 वर्षीय मनीषा ने हाल ही में अपनी पहली लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज बेंज A-क्लास खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये है।
बता दें, मनीषा 'बिग बॉस OTT 2' जीतने से चूक गई थीं।
वीडियो
मनीषा ने साझा किया वीडियो
मनीषा ने मंगलवार (12 दिसंबर) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी नई गाड़ी का जश्न मनाती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सपने इतने दूर नहीं हैं, आखिरकार मुझे पहली कार मिल गई।'
इस वीडियो को मनीषा ने अपनी आवाज भी दी हैं। वह कहती हैं, "एक दिन में सपने पूरे नहीं होते, लेकिन अगर हम रोज मेहनत करते हैं तो सपना एक दिन जरूर पूरा होता है।"