
'बिग बॉस OTT 2': पूजा भट्ट ने इस्तेमाल किया मोबाइल फोन? वायरल वीडियो देख भड़के लोग
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
एल्विश यादव की एंट्री के बाद घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं 'बिग बॉस OTT 2' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसे 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है।
अब 'बिग बॉस OTT 2' पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लग रहा है।
दरअसल, पूजा भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फोन चलाती नजर आ रही हैं।
पूजा
यूजर्स ने शो को बताया 'स्क्रिप्टेड'
गुरुवार को पूजा को बिग बॉस द्वारा एक निर्माता के रूप में चूना गया।
इस दौरान उनको घर के बाकी सदस्यों को अभिनेता, अभिनेत्री, सपोर्टिंग आर्टिस्ट और विलेन की कैटेगिरी में रखना था।
टास्क शुरू होने से पहले पूजा को मोबाइल फोन चलाते हुए देखा गया था। उनके मोबाइल के साथ वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने 'बिग बॉस OTT' को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
बता दें, 'बिग बॉस OTT 2' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ye Pooja ji kya kar rahi hai🤔🤔
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 27, 2023
Zoom kar zoom kar.... 🧐🧐pic.twitter.com/NqRfkSLRBj