Page Loader
'बिग बॉस OTT 2': जिया शंकर ने एल्विश यादव को पिलाया साबुन का पानी, हुईं ट्रोल
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं जिया शंकर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jiyaashankarofficial)

'बिग बॉस OTT 2': जिया शंकर ने एल्विश यादव को पिलाया साबुन का पानी, हुईं ट्रोल

Jul 19, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' इन दिनों चर्चा में है। शो की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसे 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है, वहीं एल्विश यादव ने घर में वाइल्डकार्ड एंट्री लेते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है। बीते एपिसोड में जिया शंकर और एल्विश के बीच पंगा हुआ था। दरअसल, टास्क में जिया ने एल्विश को साबुन का पानी पिलाया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

बिग बॉस OTT 2

हमारे यहां पानी देना धर्म का काम होता है- एल्विश

जब एल्विश को इस बात का पता चला तो उन्होंने जिया से तीखे सवाल किए और गुस्से में पानी फेंक दिया। एल्विश ने भड़कते हुए कहा, "हमारे यहां पानी देना धर्म का काम होता है, तुम्हारे घर में लगता नहीं कि खाने पीने का कुछ होगा, शर्म करो।" जिया की इस हरकत पर लोग भड़क उठे हैं। यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं। गौरतलब है कि इस लड़ाई में अभिषेक मल्हान ने एल्विश का साथ दिया।