
'बिग बॉस OTT 2' में पूजा भट्ट को कितने पैसे मिल रहे? जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जानी-मानी अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता पूजा भट्ट को इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' में देखा जा रहा है।
शो में दर्शकों का उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
पूजा ने साल 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसके चलते पूजा आज करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
संपत्ति
जानिए पूजा की संपत्ति
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा लगभग 47 करोड़ रुपये का मालकिन हैं। उनकी ज्यादातर कमाई विज्ञापन और फिल्मों से होती है।
उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। पूजा के कार कलेक्शन में ऑडी Q7 और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा को 'बिग बॉस OTT 2' के लिए हर रोज 45,000 रुपये मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि पूजा दिग्गज निर्देशक, निर्माता और लेखक महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं।
करियर
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं पूजा
पूजा ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसका निर्माण महेश ने किया था।
फिल्म में पूजा के अलावा अनुपम खेर, मनोहर सिंह और राज जुत्शी जैसे कलाकार नजर आए थे।
इसके बाद पूजा ने भारतीय सिनेमा को कई फिल्में दीं, जिसमें 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'जानम', 'हम दोनों', 'प्रेम दीवाने', 'सर', 'पहला नशा' और 'नाराज' शुमार हैं।
पूजा को पिछली बार फिल्म 'चुप' में देखा गया था।