Page Loader
विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म की हीरोइन बनेंगी बेबिका धुर्वे, जानिए उनके बारे में 
विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म की हीरोइन बनेंगी बेबिका धुर्वे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bebika.dhurve)

विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म की हीरोइन बनेंगी बेबिका धुर्वे, जानिए उनके बारे में 

Sep 15, 2023
11:47 am

क्या है खबर?

बेबिका धुर्वे 'बिग बॉस OTT 2' की सबसे विवादास्पद प्रतियोगियों में से एक थीं। शो आखिरकार खत्म हो चुका है और वह इसमें स्थान पर रहीं। अब खबर है कि बेबिका निर्देशक और पूजा भट्ट के चाचा विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह विक्रम के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। बता दें, 'बिग बॉस' के घर में पूजा और बेबिका की दोस्ती काफी चर्चा में रही।

पोस्ट

कुछ तो पक रहा है- पूजा

बेबिका ने लिखा, 'आज का दिन ही शानदार था। मुझे विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और पूजा भट्ट की हथेली की रेखाएं देखने का मौका मिला। मैंने न केवल ज्ञान के मोती, बल्कि वास्तविक जीवन के रास्ते भी अपनाए हैं। क्या मास्टरमाइंड है।' इसके अलावा पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने विक्रम के साथ नजर आईं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कुछ तो पक रहा है। मुस्कान फिल्म का अलर्ट बताती है।'

परिचय

ज्योतिषी श्रीराम धुर्वे की बेटी हैं बेबिका 

बेबिका पेशे से डॉक्टर और ज्योतिष हैं। बेबिका जाने-माने ज्योतिषी श्रीराम धुर्वे की बेटी हैं। हालांकि, कुछ सालों बाद उन्होंने अभिनय के अपने जुनून का पता चला, जिसके बाद बेबिका ने टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शो में देविका ओबेरॉय का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान बेबिक ने खुलासा किया था कि टीवी डेब्यू करने से पहले उन्होंने 3 साल तक काफी संघर्ष किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें