बिग बॉस से इन सितारों की चमकी थी किस्मत, घर में रहते हुए मिले नए ऑफर
फिल्म निर्माता एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म के लिए नए चेहरे को कास्ट करना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर जाकर प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबुल तौकीर खान को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए साइन करने वाली हैं। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस में रहते हुए किसी कंटेस्टेंट को निर्माताओं ने अपने प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।
तेजस्वी प्रकाश
टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के लिए बिग बॉस का 15वां सीजन काफी लकी साबित हुआ था। उन्होंने न सिर्फ लोगों का दिल जीता था बल्कि बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। इतना ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्देशक और प्रोड्यूसर एकता ने उन्हें अपने विवादास्पद शो 'नागिन 6' के लिए साइन भी किया था। बता दें, इस सीरियल में उन्होंने इच्छादारी नागिन का किरदार निभाया था।
निशांत भट्ट
'बिग बॉस 15' में डांस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट का भी सपना पूरा हुआ था। जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तब उनका एक ही सपना था, डांस रिएलिटी शो का जज बनना था। पहले उन्होंने बिग बॉस OTT का सफर तय किया, फिर बिग बॉस 15 में एंट्री ली और तब जाकर उनका यह सपना सच हुआ। घर के अंदर रहते हुए उन्हें 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करने का मौका मिला था।
शहनाज गिल
शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' में अपनी मासूमियत और चुलबुलेपन से दर्शकों का मन मोह लिया था। उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए बिग बॉस के दौरान ही उन्हें नए शोज के ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने बिग बॉस के घर में रहते हुए ही दूसरे रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया था। बता दें, शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
पारस छाबड़ा
शहनाज के साथ-साथ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को भी रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में कास्ट किया गया था। बता दें, पारस इस शो के सबसे विवादास्पद कंटेस्टेंट थे। फिनाले तक पहुंचने के बाद उन्होंने 10 लाख रुपये का बैग लेकर शो से बाहर जाने का फैसला किया था। इस वक्त पारस अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की सदस्य माहिरा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
सनी लियोनी
बता दें, सनी लियोनी ने बिग बॉस के सीजन 5 से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने रिएलिटी शो के तुरंत बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बता दें, उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म का ऑफर बिग बॉस में रहते हुए ही मिला था। लोकप्रिय फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने खुद आकर अपनी फिल्म 'जिस्म 2' के लिए सनी को साइन किया था।