बिग बॉस 16: विकास मानकतला को नेशनल टेलीविजन पर क्यों मांगनी पड़ी माफी? जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
रिएलिटी शो बिग बॉस का मकसद लोगों को सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी और उनकी पर्सनैलिटी से रूबरू कराना है, हालांकि कंटेस्टेंट अक्सर यह बात भूल जाते हैं।
वह लड़ाई के दौरान अपना आपा खो बैठते हैं और एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
विकास मानकतला ने अर्चना गौतम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसकी वजह से उन्हें नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी पड़ी।
आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला।
एपिसोड
विकान ने अर्चना पर की थी यह टिप्पणी
बुधवार के एपिसोड में विकास ने अर्चना को 'नीची जाति के लोग' कहकर संबोधित किया था।
जिसके बाद नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स (NCSC) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शो को एक नोटिस भेजा था।
आयोग ने यह नोटिस महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कलर्स टीवी को भेजा था।
इतना ही नहीं आयोग ने विकास के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की थी।
एपिसोड
बिग बॉस ने विकास से कही यह बात
NCSC के नोटिस के बाद, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने विकास और अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें समझाने की कोशिश की।
विकास ने जाति पर किए गए कमेंट के लिए पूरे दिल से माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया, वहीं अर्चना ने भी विकास को माफ कर दिया।
बता दें, शो में विकास का सफर अब खत्म हो गया है, उन्हें शनिवार के एपिसोड में बेघर कर दिया गया था।
इंटरव्यू
बाहर निकलते ही विकास ने अर्चना पर साधा निशाना
विकास ने Tv9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में कहा, "बिग बॉस की टीम अर्चना की बदतमीजी को हमेशा नजरअंदाज करती रहती है।"
विकास आगे कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई कुछ बोलता नहीं है। कई बाद उन्हें टोका भी जाता है, लेकिन उन्हें जिस तरह से डांट लगानी चाहिए, उस तरह से नहीं लगाई जाती है।"
इतना ही नहीं, विकास का मानना है कि अर्चना की वजह से ही शो का लेवल डाउन हो रहा है।
जानकारी
ये हैं इस साल के चर्चित कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू हुआ था। हर बार की तरह इस बार के प्रतिभागी भी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर, अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे इस बार के चर्चित कंटेस्टेंट हैं।
प्रोमो
बिग बॉस ने प्रशंसकों के लिए रखा लाइव रैप कॉन्सर्ट
कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए शो के प्रोमो में नए साल की धूम दिखाई दे रही है।
प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने इतिहास में पहली बार फैंस के लिए लाइव रैप कॉन्सर्ट का आयोजन किया है।
एमसी स्टेन, घर के अंदर एकत्रित सभी प्रशंसकों के लिए रैप करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, म्यूजिक इंडस्ट्री के कई अन्य रैपर्स भी घर में प्रवेश करते हैं और प्रशंसकों के लिए रैप करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो
Bigg Boss ke itihaas mein pehli baar aaj ghar mein honewala hai live rap concert 😍
— ColorsTV (@ColorsTV) January 1, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/kGc06zLZbI