कोई गया जेल, किसी ने की आत्महत्या की कोशिश, ये थे 'बिग बॉस' के बड़े विवाद
कलर्स चैनल का रियलिटी शो 'बिग बॉस' छोटे पर्दे पर अब तक का सबसे विवादित शो रहा है। इसमें प्रतिभागियों के रूप में नजर आए सितारों ने एक-दूसरे को गालियां देने के अलावा खूब लड़ाई-झगड़े और मारपीट भी की है। हालांकि, इसके बावजूद हर सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। खैर, आज हम आपके सामने बिग बॉस के पिछले सीजन्स में हुए ऐसे विवाद बताएंगे, जिन्हें देखकर दर्शकों को भी झटका लग गया था।
अरमान कोहली को किया गया था गिरफ्तार
'बिग बॉस 7' में शो का हिस्सा बने अरमान कोहली अपने आक्रामक बर्ताव के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं। इस सीजन में उनके और सोफिया हयात के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। जिसमें उन्होंने पोंछे से सोफिया पर वार भी किया था। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अरमान के खिलाफ गाली-गलौच और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद शो से ही अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बिग बॉस के घर की दीवार फांदकर भाग गए थे कुशाल टंडन
'बिग बॉस 7' में कुशाल और तनिषा मुखर्जी के बीच काफी विवाद देखने को मिला। शो में दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुशाल घर से बाहर निकलने की मांग करने लगे। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो कुशाल बिग बॉस के घर की दीवार फांदकर शो से भाग गए। हालांकि, बाद में फिर उनकी एंट्री करवाई गई। इसके बाद वीजे एंडी के साथ उनकी काफी लड़ाई हुई और उन्हें बिग बॉस ने शो से बाहर कर दिया।
स्वामी ओम ने की थी शर्मनाक हरकत
बिग बॉस के सीजन्स में स्वामी ओम सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्हें सीजन 10 में देखा गया था। उनकी बेहूदा हरकतों को शायद ही कोई भुला पाया है। उन्होंने कैप्टंसी टास्क में सभी हदें पार करते हुए एक बोतल में पेशाब कर दिया था। जिसे उन्होंने बानी जे और रोहन मेहरा फेंक दिया था। इसके बाद शो के सभी कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए और उन्हें बीच में ही बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया।
जुबैर खान ने की थी आत्महत्या की कोशिश
'बिग बॉस 11' में नजर आए खुद को डॉन दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले जुबैर ने एक विवाद के दौरान अर्शी खान के लिए काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जुबैर को 'नल्ला डॉन' तक कह डाला। इसके बाद उन्होंने घर से बाहर निकलने के लिए कुछ दवाइयां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद जुबैर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
मधुरिमा तुली ने किया विशाल आदित्य सिंह पर फ्राइंग पैन से वार
'बिग बॉस 13' में एक्स-कपल मधुरिमा और विशाल भी नजर आए। शो में दोनों के बीच कई बार टकराव देखने को मिला। इस दौरान विशाल ने उन्हें बहनजी कह डाला। उन्होंने मधुरीमा से बहस कहते हुए उन पर पानी और आटा भी फेंका। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मधुरिमा ने विशाल को फ्राइंग पैन से खूब पीटा। मधुरिमा के इस हिंसात्मक बर्ताव को देखते हुए उन्हें बिग बॉस से बाहर कर दिया गया।