LOADING...
'बिग बॉस 19': कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच हुई तीखी बहस, प्रोमो जारी 
'बिग बॉस 19' का प्रोमो जारी (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan1)

'बिग बॉस 19': कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच हुई तीखी बहस, प्रोमो जारी 

Aug 25, 2025
07:10 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का शानदार आगाज हो गया है। 'बिग बॉस 19' में कुल 16 प्रतियोगी की एंट्री हो चुकी है। इस बार शो की थीम राजनीति से प्रेरित रखी गई है, जिसमें सभी प्रतियोगी मिलकर अपनी खुद की सरकार बनाएंगे। अब 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें कुनिका सदानंद और बसीर अली एक-दूजे से भिड़ते दिख रहे हैं।

प्रोमो

खाने को लेकर हुआ झगड़ा

'बिग बॉस' के 19वें सीजन में पहला झगड़ा कुनिका और बसीर के बीच में होने वाला है। सामने आए प्रोमो में दोनों खाने को लेकर झगड़ा करते दिख रहे हैं। जियो हॉटस्टार ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'अंडे का हुआ फंडा मुद्दा और चिड्डा घर में एक नया झगड़ा।' बता दें कि 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स TV पर रात 10:30 बजे होता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो