'बिग बॉस 18': वीकेंड का वार में धमाल मचाएंगे कृष्णा अभिषेक और सुदेश, देखिए प्रोमो वीडियो
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' शुरुआत से सुर्खियों में छाया हुआ है। सलमान खान इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। शो में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश धमाल मचाने आ रहे हैं।
कब और कहां देख पाएंगे ये एपिसोड
सामने आए प्रोमो में अभिषेक और सुदेश शो के होस्ट सलमान के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वीकेंड का वार में होगा धमाल, जब कृष्णा और सुदेश दिखाएंगे सलमान को अपनी कॉमेडी का कमाल।' इस एपिसोड को आप शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे जियो सिनेमा और कर्लस टीवी पर देख सकते हैं।