'बिग बॉस 18' में बतौर अतिथि नजर आएंगी हिना खान, सलमान खान भी रहेंगे मौजूद
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं।
हिना की हिम्मत और हौसला देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इलाज के दौरान भी वह काम करने से पीछे नहीं हट रही हैं।
अब खबर आ रही है कि हिना जल्द ही सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में बतौर अतिथि नजर आने वाली हैं।
रिपोर्ट
प्रतियोगियों को प्रेरित करेंगी हिना
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में हिना अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान भी हिना के साथ मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि हिना शो के प्रतियोगियों से बातचीत और उन्हें प्रेरित करती नजर आएंगी।
बता दें कि हिना 'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकी हैं और वह इस शो की रनरअप रहीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नया प्रोमो
Kutta palo, billi palo par Time God banne ki galat fehmi mat palo!
— JioCinema (@JioCinema) November 22, 2024
-Karan Veer Mehra, 2024 💀
Watch #24HrsChannel of #BiggBoss18, now streaming exclusively on JioCinema Premium @KaranVeerMehra #DigvijayRathee #YaminiMalhotra #BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss… pic.twitter.com/bF1XXWHUwM