
'बिग बॉस 17': मुनव्वर फारूकी का खुलासा, बोले- मैं मानसिक रूप से टूट गया था
क्या है खबर?
मुनव्वर फारूकी इस वक्त जबरदस्त चर्चा में हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 17' का खिताब अपने नाम किया है।
उनको ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है। इसके साथ मुनव्वर को एक चमचमाती गाड़ी भी मिली।
हालांकि, मुनव्वर के लिए 'बिग बॉस 17' का यह सफर काफी मुश्किल था। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे।
अब मुनव्वर ने खुलासा किया कि वह 'बिग बॉस' के घर में मानसिक रूप से टूट गए थे।
बयान
मुझे इस ट्रॉफी की कीमत चुकानी पड़ी- मुनव्वर
इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में मुनव्वर ने खुलासा किया कि वह 'बिग बॉस' के घर में हर रात रोते थे।
उन्होंने कहा, "इस ट्रॉफी की मुझे बहुत कीमत चुकानी पड़ी। जिस तरह का मेरा सफर रहा, मैं इसका हकदार हूं। मेरी निजी जिंदगी को हद तक घसीटा गया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे गर्व नहीं है, लेकिन मुझे आगे बढ़ना है और चीजों को अब बेहतर बनाना है।"
बयान
मुनव्वर ने और क्या कहा?
बातचीत के दौरान जब मुनव्वर से पूछा गया कि क्या पूर्व गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री के बाद उन पर मानसिक रूप से असर पड़ा तो मुनव्वर ने कहा, "मैं मानसिक रूप से टूट गया था। एक भी दिन ऐसा नहीं था जब मैं कंबल के नीचे या बाथरूम में नहीं रोया हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा था। मानसिक रूप से भी मुझ पर असर पड़ रहा था, लेकिन मुझे इसका सामना करना होगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This is the most partial & predictable season of Bigboss 🎬🔥🥴 #BigBoss17 #MunawarFaruqui𓃵pic.twitter.com/Egl4Q845IP
— Sinner (@sinnertwd) January 29, 2024